 
                अमांपुर में महाशिवरात्रि को लेकर बाजार हुआ गुलजार।
कांवड व्यापारियों में जगी आस, उत्साहित नजर आए
सड़कों पर गूंज रहे हर हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे
कासगंज।अमांपुर कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व मंगलवार को हर्षोउल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा। पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। महाशिवरात्रि पर्व के कांवड के सजावट सामान को लेकर कारोबारियों के बीच काफी उत्साह है। दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है।मंगलवार प्रातःकाल से ही शिवालयों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का लगेगा तांता। कस्बा के बाजार में रविवार को कांवड सजाने के सामानों व पूजन-सामग्री एवं अन्य जरूरी सामानों से बाजार पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है। खरीदारी हेतु उमड़ी शिवभक्तों की भीड़ से बाजार देर शाम तक गुलजार रहा। कांवड़ सजाने से लेकर शिव की वेशभूषा का सामान जुटाने के लिए भले ही हजारों रुपया खर्च हो जाए, लेकिन कोई भी शिवभक्त मौका हाथ से फिसलने देना नहीं चाहता। अमांपुर बारहद्रारी पर कांवड़ियों के साज और सामान व फल,फूल,मिठाई की दुकानों से बाजार सजा हुआ है। व्यापारी बबलू मित्तल ने बताया कि लोग महाशिवरात्रि की खरीदारी में जुट गए है। कोई शिव लिंग तो कोई शिव और पार्वती की प्रतिमा नाग और नंदी को अपने घर लेकर जा रहे है। व्यापारी पवन मित्तल ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर कई दिनों से लोग खरीदारी कर रहे हैव्यापारी विवेक गर्ग ने बताया कि कांवड के सजावट के सामान को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता देखी गई है। व्यापारी नसरुद्दीन ने बताया कि कांवड के सामान की बिक्री शुरू हो गई है। अच्छे कारोबार की उम्मीद है। कोरोना कल में व्यापार काफी प्रभावित हुआ था। इस मौके पर लोग शिवभक्ति में रंगे नजर आये। कांवडियों के सेवा-सत्कार के लिए श्रद्धालुओं और समाजसेवीयों ने दिल खोलकर खानपान के सामान का इंतजाम कराया। इस मौके पर दिनेश चन्द्र जौहरी, विमल जिंदल, धीरज गुप्ता, विजयप्रकाश गुप्ता, आचार्य गौरव कृष्ण पांडेय, पुष्पेन्द वर्मा, विनय प्रताप सोलंकी, विष्णु गोयल, बिजेश वर्मा, राहुल जौहरी, सरदार निर्मल सिंह, मनोज गुप्ता, विक्की गोयल, सोनू गुप्ता, आकाश गुप्ता सर्राफ, गौरव गुप्ता, राहुल गुप्ता, अवधेश सर्राफ, दीपक सोलंकी, शिवांशू अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।

 
                         
                     
  
  
  
  
  
                                     
                                     
                                     
                                    