लौह पुरुष की जयंती पर जनपद में गूंजा एकता का स्वर — भव्य यूनिटी मार्च में उमड़ा जनसैलाब
महराजगंज, 31 अक्टूबर 2025।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज जनपद महराजगंज में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर जिला स्तरीय यूनिटी मार्च का शुभारंभ किया।
इस मार्च में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक अधिकारीगण, स्कूली छात्र-छात्राएँ तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना के साथ निकले इस एकता मार्च ने जनपद की सड़कों को देशभक्ति और एकजुटता के नारों से गुंजा दिया।
मार्च का समापन सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया, जहाँ उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय अखंडता, एकता और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया।
यह आयोजन न केवल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि का प्रतीक रहा, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा और जन-जन में एकता की चेतना जगाने वाला पर्व बन गया।

 
                         
                     
  
  
  
  
  
  
                                    