 
                महिला थाने पर मनाई आजादी के नायक चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि
कासगंज।रविवार को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना कासगंज पर काउन्सलर व महिला आरक्षियों द्वारा आजादी के नायक महान विभूति चन्द्र शेखर आजाद की पुण्य तिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।काउन्सलर सत्येन्द्र पाल सिंह बैस एडवोकेट ने कहा कि देश की आजादी में चन्द्रशेखर आजाद की महती भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आजाद ने निर्भीकता व अदम्य साहस के साथ आजादी की लड़ाई में बहुत ही कुशलता के साथ अपने साथियों का नेत्रत्व किया। गोरों से घिरने के बाद भी उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया और अपनी मात्र भूमि की रक्षा के लिए स्वयं अपने प्राणों की आहुति दे दी। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता देश सदा उनका ऋणी रहेगा। इस अवसर पर काउन्सलर इन्द्रा गौड़, उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, मुख्य आरक्षी निर्मला यादव, आरक्षी वन्दना रावत, निधि चौधरी, वन्दना चाहर, निधि सिवाच, भावना रानी, ज्योति छोंकर, मंजू रानी, विश्राम वती, गुड्डो देवीव ममता उपस्थित रहे।

 
                         
                     
  
  
  
  
  
  
                                     
                                     
                                     
                                    