
विधायक लकी यादव के करीबी को दिनदहाड़े मारी गई गोली,
वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
जौनपुर में एक बार फिर गोलियां तड़तड़ाईं हैं। लाइन बाजार थाना
क्षेत्र के सिटी स्टेशन के पास बालू मंडी में सपा विधायक लकी यादव
के करीबी बालू कारोबारी को गोली मार दी गई। वारदात उस समय की है
हुई जब 25 वर्षीय बालू कारोबारी अपनी दुकान पर बैठे थे। तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। कारोबारी को तीन गोलियां लगी हैं। जिला अस्पताल से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस को मौके से गोलियों के खोखे मिले हैं।मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर गांव निवासी कमलेश का बेटा
शैलेष उर्फ लालू 26 वर्ष बालू मंडी में दुकान खोलकर बालू का कारोबार करता है। रोज की तरह सोमवार को भी वह दुकान पर बैठा था। दिन में करीब साढ़े बारह बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और शैलेष को लक्ष्य कर गोलियां चलाने लगे। ताबड़तोड़ फायरिंग से अफरातफरी मच गई। शैलेष के हाथ और कमर में तीन गोलियां लगी हैं।गोली लगने से घायल होकर गिरते ही बदमाश फरार हो गए। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस और शैलेष के
परिजनों को दी। शैलेष को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस भी
मौके पर फिर जिला अस्पताल पहुंची।
प्राथमिक उपचार के घायल कारोबारी को वाराणसी रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीरनहीं मिली थी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों से सुराग लगाने की कोशिशों में
जुटी है।