
❗ जीआरपी अनुभाग लखनऊ।❗
30/01/2023
थाना जीआरपी सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आउटर, चलती ट्रेनो, रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया, आदि से चोरी/लूट/डकैती/जहर खुरानी की घटनाओं को करने वाला 01 शातिर अपराधी पवन वशिष्ठ पुत्र चन्द्र सेन वशिष्ठ गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद चाकू बरामद।
पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर सदिग्ध व्यक्ति चेकिग /चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामिया/वांछित/ वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय श्री हृषिकेश यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी सीतापुर द्वारा गठित टीम के द्वारा दिनांक 30-1-2023 को एक शातिर अपराधी पवन वशिष्ठ पुत्र चन्द्र सेन वशिष्ठ निवासी मकान नं0-424 मोहल्ला आनन्द कालोनी थाना व जनपद – यमुना नगर ( हरियाणा ) उम्र लगभग 37 वर्ष को मय एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-
पवन वशिष्ठ पुत्र चन्द्र सेन वशिष्ठ निवासी मकान नं0-424 मोहल्ला आनन्द कालोनी थाना व जनपद- यमुना नगर ( हरियाणा ) उम्र लगभग 37 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान–
दिनांक 30-01-2023, स्थान –प्लेटफार्म न0 06 रेलवे स्टेशन सीतापुर
बरामदगी का विवरण—
1—अभि0 के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद होना ।
घटना का संक्षिप्त विवरण—-
दिनांक 30-01-23 को थाना हाजा से हे0का0 रणजीत भारती मय हमराह हे0का0 मो0अली यात्रियो की जान व माल की सुरक्षा हेतु प्लेटफार्म पर मौजूद थे। कि प्लेटफार्म न0-06 पर लिफ्ट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिया । जिसे टोकने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा कि पुलिस टीम ने दौड़कर करीब 10 कदम की दूरी पर ही समय करीब 13.15 बजे पकड लिया । पकडे गये व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम पवन वशिष्ठ पुत्र चन्द्र सेन वशिष्ठ निवासी मकान नं0-424 मोहल्ला आनन्द कालोनी थाना यमुना नगर जनपद यमुना नगर ( हरियाणा ) उम्र लगभग 37 वर्ष बताया ।जिसकी जामातलाशी मे पहने लोवर की दाहिनी जेब से एक चाकू नाजायज फर्द अनुसार वरामद हुआ ।
आपराधिक इतिहास—-
1-मु0अ0स0 225/2018 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी सहारनपुर
2- मु0अ0स0 01/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी सीतापुर
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम–
1-हे0का0 रणजीत भारती थाना जीआरपी सीतापुर
2-हे0का0 मो0 अली थाना जीआरपी सीतापुर