
*मेला में भारी भीड़ के कारण अपने पिता से बिछड़ा 5 साल का छोटा बच्चा*
*विनय कुमार रिपोर्टर हिन्दी राष्ट्रीय मासिक अमूल्यरत्न समाचार
जनपद कौशाम्बी जिले के थाना कोखराज क्षेत्र के भरवारी में आज दिनांक 17 10 2025 शुक्रवार को विशाल मेला का आयोजन में दूर दराज से लोग मेला देखने आते है उसी तरह छोटा बच्चा सूरज सोनी उम्र लगभग 5 वर्ष भी अपने पिता संतोष सोनी निवासी समदा मंझनपुर के साथ मेला देखने आया हुआ था और तभी मेले में उसके पिता का हाथ छूट गया और सूरज मेले में अपने पापा से बिछड़ गया और रोते हुए पिता को खोज रहा था तभी बच्चा सईगंज निवासी राजेंद्र पटेल को मिल गया उन्होंने बच्चे को ले जा कर मेला में तैनात भरवारी चौकी सिपाही शिवांक मिश्रा व एस आई विकास सिंह को सौप दिए और बड़ी खोजबीन के बाद सूरज के पिता मिल गए तो पहले बच्चे को पहचनवाया गया और जब सिपाही शिवांक मिश्रा व एस आई विकास सिंह पूरी तरह से संतुष्ट हो गए की बच्चा के पिता यही है तो पूरा डिटेल व पता लेने के बाद बच्चे को उसके पिता को दे दिया गया