
👍✍️यह हैं अयोध्या धाम के सालारपुर गाँव के उत्तर हनुमान मंदिर बारह पोखर के पुरोहित पंडित श्री ओकार नाथ दूबे जी ।
श्री मद भागवत महा पुराण कथा श्री राम कथा श्री राम चरित्र मानस अखंड पाठ सुंदर कांड की प्रस्तुति के ख्याति प्राप्त पंडित जी की एक विशेषता यह है कि यह किसी भी यजमान से दछिणा की याचना नहीं करते परंतु जो भक्त हठ पूर्वक इनकी सेवा में तन मन धन से लगे रहते हैं उन्हें आश्चर्यजनक रूप से लाभ मिलता है । इनकी कथा व भजन कीर्तन तथा रामायण पाठ सुनने व देखने के लिए यू टूब पर श्री राम दास मानस मंडली देखें तथा संपर्क करें मोबाइल नंबर 9935911221पर। यह पूरे देश में कहीं भी कार्य क्रम संपन्न कराने के लिए उपलब्ध हैं परंतु संपर्क महीने भर पहले ही करना पड़ता है ।