
नुक्कड़ नाटक के ज़रिए जगी जागरूकता
— मिशन शक्ति 5.0 में महिलाओं और बालिकाओं को किया गया सशक्त
स्थानीय संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज, सोनौली मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत शनिवार को थाना सोनौली क्षेत्र के ग्राम जारा में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था।
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह, दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध सशक्त संदेश दिया गया। नाटक में यह बताया गया कि समाज में इन कुरीतियों के कारण महिलाओं का जीवन प्रभावित होता है और इनका उन्मूलन केवल सामूहिक प्रयासों से संभव है।
पुलिस कर्मियों ने ग्रामीण महिलाओं को बताया कि किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न की स्थिति में वे निःसंकोच नजदीकी थाने या महिला हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए, ताकि वे आगे दूसरों को भी जानकारी दे सकें।
महराजगंज पुलिस प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इस तरह के जन-जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस का उद्देश्य है कि समाज में हर महिला और बालिका स्वयं को सुरक्षित, सशक्त और जागरूक महसूस करे।