
👉 अमूल्यरत्न न्यूज
👉 थाना तीतरों पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही,तीन लुटेरे सहित एक सुनार को किया गिरफ्तार,कब्जे से लूट का माल एवं अवैध हथियार भी बरामद
👉 तीतरों सहारनपुर
सहारनपुर के तीतरों पुलिस ने 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हाल ही के दिनों में लूटे गए सोने चांदी के आभूषण के साथ-साथ अवैध तमंचे चाकू भी बरामद किए हैं पुलिस के हत्थे चढ़े इन बदमाशों में एक सर्राफा कारोबारी भी है जो बदमाशों से चोरी व लूट का सामान खरीदा करता था बदमाशों पर पूर्व में भी कई संगीन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं दो अपराधी जहां सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं तो एक मध्यप्रदेश और एक उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला बताया गया है सहारनपुर के एसपी देहात सूरज राय ने प्रेस वार्ता कर इस पूरे गैंग का खुलासा किया
👉
👉 रोहित कुमार राणा मंडल ब्यूरो चीफ