
महोबा
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
लघु सिंचाई विभाग कृषक सिंचाई यंत्र,सामाग्री में भ्रष्टाचार की बू
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
महोबा सूत्रों की मानें तो लघु सिंचाई विभाग द्वारा जिले के कृषकों को सिंचाई उपकरण और समाग्री शासन के मंशानुरूप समूह अनुसार वितरित किए जा रहे यह समाग्री रामकुंड गौ शाला से वितरित की जा रही है, जिसमें दलालों के माध्यम से मनमानी रकम वसूली जा रही है,वितरण कर्ता कर्मी कैमरे के सामने कोई भी जानकारी देने से भागते,उच्चो का हवाला दे कन्नी काट लेते, उच्च मूकदर्शक बनें है, बुंदेलखंड में पानी संकट को देखते योगी सरकार ने कृषकों को सिंचाई के संसाधनों का लाभ देने की योजनाओं को प्रगति दी किन्तु भ्रष्टाचारियो और दलालों ने पलीता लगाने के भिन्न भिन्न उपक्रम तैयार कर लिये और कृषकों के साथ भ्रष्टाचार का खेल खेला जानें लगा,महोबा में कुछ समय के आंकड़ों के मुताबिक, कुवांओ को खोदने के लिए काफी बजट आया पर कुओं की खुदाई न के बराबर है, योजनाओं के तहत निजी नलकूपों (ट्यूबवेल)उर्जीकरण किया गया जिसमें काफी लागत आई, इसमें महोबा में लगभग 86 नलकूपी उर्जीकरण हुआ था,कुछ कृषकों का मानना कि जो पात्र हैं उनको समय से लाभ नहीं मिल रहा और जिनका दलालों से तालमेल उनको लाभ शीघ्र दिया जा रहा है, सरकार भ्रष्टाचार रोकने के सतत् प्रयास कर रही किन्तु महोबा में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिलें के अन्नदाताओं को सिंचाई उपकरण के लिए छला जा रहा, विभाग अपनी पीठ थपथपा मियां मिट्ठू बनें, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और बया कर रही, शीघ्र होगा कृषकों के साथ हुये भ्रष्टाचार का खुलासा