
जो व्यक्ति अपनी संस्कृति संस्कार कुल देवता व बुजुर्ग को भूल जाते हैं,
वह बंश विनाश की ओर बढ़ रहे हैं ।
पंडित जगत नारायण गंगेले शास्त्री जी…….. लिधौरा टीकमगढ़
लगभग 122 वर्ष पूर्व टीकमगढ़ जिले के बड़ा लिधौरा तहसील अंतर्गत आने वाला ग्राम मढ़ई शाहपुर के इतिहास के बारे में गंगेले परिवार के सबसे बुजुर्ग वरिष्ठ नागरिक कथा व्यास कर्मकांडी ब्राह्मण 95 वर्षीय पंडित श्री जगत नारायण गंगेले शास्त्री की अध्यक्षता में दशहरा मिलन एवं कुलदेवी की पूजा अर्चना का कार्यक्रम 15 अक्टूबर को आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर श्री राजेश गंगेले एवं विशिष्ट स्थिति के रूप में पिपरिया होशंगाबाद से पधारे श्री नारायण दास गंगेले चंदेरी अशोक नगर से पधारे श्री आसाराम गंगेले ढड़ारी छतरपुर से पधारे श्री गिरजा प्रसाद गंगेले, की उपस्थिति में ब्रह्मदेव गुरु बाबा अध्यक्ष श्री बृज किशोर गंगेले सहयोगी श्री संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड श्री दिनेश गंगेले शाहपुर मुहारा के द्वारा यह कार्यक्रम लगभग 200 से अधिक परिवारों ने इस में सहवाग का निभाई अपने कुलदेवी कल देवताओं को पूजन हवन आरती करते हुए याद किया इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री पुरुषोत्तम गंगेले ढड़ारी छतरपुर नेट दशहरा मिलन के आयोजन की सफलता पर बधाई दी सभी को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर बुंदेलखंड क्षेत्र के आकाशवाणी लोकगीत कलाकार पंडित श्री राम नारायण गंगेले बैदौ पनवाड़ी महोबा परिवार सहित उपस्थित हुए और उन्होंने अपनी टीम के साथ धार्मिक भजनों कीर्तन के माध्यम से आयोजन सफल बनाने में सहयोग किया ।
कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंडित श्री जगत नारायण गंगेले शास्त्री जी ने समाज को संबोधित करते हुए कहा की जो व्यक्ति अपनी संस्कृति संस्कार कुल देवता व बुजुर्ग को भूल जाते हैं, वह बंश विनाश की ओर बढ़ रहे हैं ।
वर्तमान समय में हमें अपने कुल वंश जन्मभूमि मातृभूमि और समा ज को समर्पण के साथ सेवा करना होगा उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों दूर करते हुए बच्चों में नैतिक शिक्षा संस्कार धार्मिक ग्रंथो का अध्ययन करने पढ़ने और जीवन में अपने के लिए वल दिया । कार्यक्रम के बीच में स्वर्गीय श्री परमानंद जी गंगेले को याद किया गया और उनको मंच से पुष्पांजलि श्रद्धांजलि दी गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे इंजीनियर श्री राजेश गंगेले ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें अपने कुल वंश और मातृभूमि के लिए कुछ ऐसा काम करने का दायित्व मिला है जैसे पूरा करने का प्रयास करूंगा उन्होंने इस अपने पूर्वजों की याद में एक दालान हाल का भी निर्माण कराया है उसमें बहुत काम बाकी है उसे पूरा करने के लिए वचन दिया ।
इस अवसर पर पिपरिया होशंगाबाद से पधारे श्री नारायण दास गंगेले श्री गिरिजा प्रसाद गंगेले छतरपुर श्री सुरेंद्र गंगेले चंदेरा द्वारा अपने-अपने विचार रखें।
कुमारी राधिका गंगेले के उद्बोधन और काव्य पाठ से समाज भाव विभोर हो गया, भूले बिसरे परिवारों का दशहरा मिलन समारोह मंच पर चंदेरा जिला टीकमगढ़ की बेटी कुमारी राधिका गंगेले द्वारा समा ज को दिशा देने बेटियों को सम्मान करने तथा बुंदेलखंड की गाथा और महापुरुषों को याद करने के लिए अपना उद्बोधन भाषण से शु रू हुआ और वीर रस की कविताओं पर जाकर समाप्त हुआ इस बे टी का मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने मंच से वचन दिया कि कुमारी राधिका गंगेले चंदेरा जिला टीकमगढ़ एक होनहार प्रतिभा की ढाणी तथा साहित्य संस्कृति संस्कारों को चलने वाली समाज की बेटी है जिसे राष्ट्रीय मंच की आवश्यकता है इस बेटी को राष्ट्रीय मंच तक ले जाने के लिए समाज के प्रत्येक व्य क्ति का कर्तव्य बनता है कि समाज में धर्म आध्यात्मिकता सनातन संस्कृति साहित्य काव्य संग्रह को लेकर काम करने वाले प्रतिभावा न बच्चों को भी मंच पर मनोबल बढ़े उनका सम्मान करें । इस मिल न समारोह में कुछ महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति और उनका सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा है जिसमें सर्वप्रथम इंजीनियर पंडित श्री राजेश गंगेले पंडित श्री नारायण दास गंगेले श्री आसाराम गंगेले प्रेम नारायण पटेरिया शिवदयाल गंजे विशाल गंगेले आशीष गंगेले हरि शंकर गंगेले अशोक मिश्रा कृष्ण कुमार गंगेले पुरुषोत्तम प्रसाद गं गेले पंडित रमाशंकर मिश्रा श्री राम मिश्रा विनोद कुमार गंगेले पर शुराम गंगेले ओम प्रकाश गंगेले रामकुमार गंगेले प्रीतम प्रसाद गंगेले कपिल गंगेले प्रफुल्ल गंगेले कैलाश नारायण गंगेले सुरेंद्र कुमार गं गेले रामकुमार नायक मनोहर लाल गंगेले दीपक गंगेले नीरज गंगेले शास्त्री जी विष्णु शंकर गंगेले महान विभूतियां द्वारा समाज के उ त्थान के लिए और कुल वंश पुरखों को याद करने अपने समाज को मानवता सामाजिक समरसता को लेकर के विभिन्न प्रकार की सा माजिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई । आयोजन समि ति के द्वारा मंच पर 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी समाज बंधुओ को पुष्प माला पहनकर सम्मानित भी किया गया यह बुजुर्गों के लि ए सम्मान का अवसर था । इस अवसर पर ग्राम शाहपुर थाना लि धौरा जिला टीकमगढ़ के बजरंग मंडल उनके सदस्यों को समाजसे वी संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा पुष्पमाला पहनकर सम्मानित करते हुए सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया गया
कार्यक्रम के आधारशिला संयोजक श्री दिनेश गंगेले द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । पंडित श्री बृज किशोर गंगेले सतगुवां बड़ा लिधौरा ने इस कार्यक्रम की आयोजन में समाज बंधुओ द्वारा दान करने सहयोग करने वाले सभी अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया है और यह संकल्प लिया है कि अगली बार इससे बेह तर अच्छा कार्यक्रम सफल हो इस कार्यक्रम की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भेजी जाए ।