
दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगी राज्यपाल:— आज MMMUT के और कल DDU के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
उत्तर प्रदेश की `राज्यपाल एवं कुलाधिपति` आंनदीबेन पटेल आज गुरुवार को दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगी। राज्यपाल यहां मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में `दीक्षांत समारोह` में शामिल होंगी। दोनों विश्वविद्यालयों में कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के बाद 30 अगस्त को लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी। `MMMUT का दीक्षांत समारोह आज` होगा तो `DDU में यह कार्यक्रम कल शुक्रवार को आयोजित` किया जाएगा।
चांसलर आनंदीबेन पटेल सुबह 10:45 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी, जहां से वे सीधे MMMUT जाएंगी। समारोह का मुख्य आकर्षण `ISRO के पूर्व साइंटिस्ट एस नंबी नारायणन और टेक्निकल एजुकेशन के मिनिस्टर आशीष पटेल उपस्थित` रहेंगे। 11:04 बजे शैक्षणिक शोभायात्रा की शुरुआत होगी, और 11:06 बजे समारोह स्थल, बहु-उद्देश्यीय भवन में आगमन होगा। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम, पर्यावरण संरक्षण पर गीत और यूनिवर्सिटी के कुलगीत से होगी।
MMMUT के 19 स्टूडेंट्स को मिलेंगे 42 मेडल
चांसलर 11:15 बजे दीक्षांत समारोह के आरंभ की घोषणा करेंगी और मंच से ही 20 आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को किट देंगी। इसके साथ ही, MMMUT के अडॉप्ट किए हुए गांवों के प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों के बच्चों के बीच हुई एक्टिविटी के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। इस बार `DDU के 43वें दीक्षांत में 55 स्टूडेंट्स को कुल 60 मेडल` जबकि `MMMUT के 9वें दीक्षांत में 19 स्टूडेंट्स को कुल 42 मेडल` चांसलर आनंदी बेन पटेल के हाथो मिलेगा।
29 घंटे गोरखपुर में रहेंगी राज्यपाल अपने 29 घंटे के प्रवास के दौरान गर्वनर सबसे ज्यादा समय छात्रों के बीच व्यतीत करेंगी। वे `टापर्स के साथ ही कन्वोकेशन में शामिल` होने वाले अन्य छात्रों को भी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने के लिए प्रेरित करेंगी। दोनों यूनिवर्सिटीज में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साज-सज्जा से लेकर प्रोग्राम का रिहर्सल और अन्य सभी व्यवस्थाएं की जा चुकी हैं।
सुबह 11 बजे पहुंचेंगी राज्यपाल
दो दिन के प्रवास पर गोरखपुर आ रहीं गर्वनर आनंदीबेन पटेल गुरुवार की सुबह 11 बजे पहुंचेंगी। इसके बाद वे सीधा MMMUT के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दोपहर डेढ़ बजे तक चलने वाले प्रोग्राम के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन शुक्रवार की सुबह 10 बजे से आयोजित DDU के दीक्षांत में शामिल होने के बाद शाम चार बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।
थीम पर बेस्ड आयोजन
इसबार दोनों यूनिवर्सिटी में होने वाला कान्वोकेशन `पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक फ्री सोसाइटी` का संदेश देंगे। DDU की वीसी प्रो. पुनम टंडन ने बताया कि इस बार कान्वोकेशन के दौरान चांसलर आनंदीबेन पटेल कैंपस में पौधरोपण भी करेंगी। वहीं, एमएमएमयूटी के वीसी प्रो जेपी सैनी ने बताया कि इसबार कान्वोकेशन को पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री थीम पर आयोजित किया जा रहा है।