
सिरसिया पवार प्रधान के खिलाफ ग्रामीणो ने खोला मोर्चा
स्थानीय संवाददाता……..
भवानी छापर ÷ ग्राम प्रधान के कार्य मे लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणो ने मोर्चा खोल दिया है ।मिली जानकारी के अनुसार भाटपार रानी तहसील के श्रीरामपुर थानान्तर्गत सिरसिया पवार की महिला ग्राम प्रधान पुष्पा मिश्रा के खिलाफ ग्रामीणो ने मोर्चा खोल दिया है वही ग्रामीणो का आरोप है कि गांव मे सफाई व्यवस्था व गांव की सरकारी भूमी ग्राम प्रधान की मदद से अवैध कब्जा करवाते है ।वही ग्रामीणो का आरोप है कि गाँव मे सफाई कर्मी तैनात है लेकिन आजतक कभी न तो किसी सडक की सफाई हुई और न ही सफाई कर्मी कभी गाँव मे दिखता है हर रोज सुबह आकर प्रधान के घर पर बैठकर हाजिरी लगवाना और शाम होते ही वहा से निकल लेना होता है।वही बरसात के दिनो मे गाव की सडको पर जंगल और गाँव की सडको के किनारे कचरा भरा रहता है लेकिन ग्राम प्रधान सफाई नही करवाती है।सरकारी भुमी पर अवैध कब्जा हटवाने के सरकार के स्पष्ट निर्देश के बावजूद भी ग्राम प्रधान के सह पर लोग कब्जा किए बैठे है जिसको लेकर जब पियूष पाण्डेय, सतीश सिंह व अजित यादव ने सोशल मिडिया के माध्यम से अधिकारियो तक आवाज पहुचाने की कोशिश की तो पियूष पाण्डेय से प्रधान पुत्र की बहस हो गई। वही पाण्डेय ने बताया की प्रधान पुत्र ने गलत तरिके से मुकदमे मे फसाने और साजिश के तहत जेल भेजने की धमकी भी दी वही पियूष पाण्डेय के द्वारा पुर्व मे ग्राम सभा की बंजर जमीन को खाली करवाने के लिए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भी दिया गया है।