
श्रीरामपुर थाना मे कान्हा जन्मोत्सव की धुम
संवाददाता – भारत भूषण श्रीवास्तव
भवानी छापर बजार ÷ जन्माष्टमी पर की मथुरा की तरह सजा श्रीरामपुर थाना भजन कीर्तन के साथ मना भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव। देवरिया जनपद के भाटपार रानी तहसील अन्तर्गत श्रीरामपुर थाना मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर लोकप्रिय थाना प्रभारी कपिलदेव चौधरी जी के देखरेख मे भव्य भजन कीर्तन के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया । वही नवनिर्मित भवन की भव्य सजावट भी की गई थी और क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगो व ग्राम प्रधान समेत लगभग सभी क्षेत्र वासियो को इस भव्य जन्मोत्सव मे शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया गया जिनके लिए नाश्ता भोजन का भी प्रबंध भी लोकप्रिय थाना प्रभारी व उनके स्टाफ द्वारा किया गया । वही श्री चौधरी सभी अतिथियो का खुद विनम्रता से स्वागत करते दिखे शायद यही वजह है की उन्होने अपने विनम्रता से ही जनता मे अपना और अपने काम के प्रती विश्वास कायम करने मे सफल रहे है ।उनके इस विनम्र भाव से हाथ जोड़कर सभी अतिथियो का स्वागत एक एक व्यक्ति से मिलना उनका सत्कार करना और व्यवस्था मे कही कोई न रह जाए एक एक चीज पर नजर रखने के लोग मुरीद हो गए। वही श्रीरामपुर थाना ,प्रतापपुर व भवानी छापर पुलिस चौकी के सभी स्टाफ ने भी इस भव्य आयोजन मे अपनी मेहनत,विनम्रता और सजगता से चार चांद लगा दिए। इस मौके पर देवरिया जिलाध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी जी भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भाटपार रानी से भाजपा के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र वीर विक्रम सिंह जी ,अजय पवार सिंह, सुनिल सिंह, रमेश चंद्र सिंह जी,अजय प्रताप सिंह, दीपक श्रीवास्तव, धनन्जय सिंह, जटाशंकर पाण्डेय,चन्द्रभूषण सिंह, हरिश्चंद्र सिंह कुशवाहा,अजित सिंह समेत सभी क्षेत्रीय लोग पत्रकार व ग्राम प्रधानगण उपस्थित रहे ।