
खबर विशेष
श्रावणी पूजा करने से आध्यात्मिक ऊर्जा की होती है वृद्धि ….डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता
.
श्रावण मास को सभी मासों में सर्वोत्तम मास की दी गई है संज्ञा …… डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता
*******************************
राम मनोहर गुप्त
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
*******************************
मऊ ….
उत्तर प्रदेश
श्रावणी पूजा करने से आध्यात्मिक ऊर्जा की वृद्धि होती है । शास्त्रों में श्रावण मास को सभी मासो में सर्वोत्तम मास की संज्ञा दी गई है ।उक्त उद्गार हैं अखिल भारतीय वैश्य समाज के संरक्षक डा रामगोपाल गुप्त के ।वे मऊ नगर के पक्का पोखरा स्थित देवाधिदेव महादेव के दरबार में मिर्जाहादीपुरा चकिया व राज पैलेस क्षेत्रीय समिति द्वारा आयोजित श्रावणी पूजा में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। डॉक्टर रामगोपाल गुप्त ने कहा कि कलयुग में संगठन में ही शक्ति होती है।
सर्व प्रथम सभी अतिथियों ने कुलगुरु संत शिरोमणि गणिनाथ जी के चित्र पर पुष्पर्चन कर माथा नवाया ।इस अवसर पर मनोज गुप्ता अभिषेक मद्धेशिया नगर अध्यक्ष संजय मद्धेशिया हेमराज मद्धेशिया संजय गुप्ता आदि समाजसेवियों ने संबोधित करते हुए आगामी 1सितंबर को आयोजित होने वाले संत गणिनाथ जी के अवतरण दिवस को सुंदर ढंग से मनाने का आवाहन किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से नवनीत गुप्ता दीपक मद्धेशिया विजय गुप्ता संतोष गुप्ता ओम प्रकाश गुप्ता समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।
इसी क्रम में नगर के संस्कृत पाठशाला क्षेत्रीय समिति ने भी तमसा तट स्थित बमघाट पर श्रावणी पूजा धूम धाम से मनाया जिसमे क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता तथा मंत्री विनोद गुप्ता बजरंगी गुप्ता मधुसूदन मद्धेशिया आदि ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाया अतिथि के रूप में मध्यदेशीय महा सभा के प्रांतीय महामंत्री अभिषेक मद्धेशिया डा रामगोपाल गुप्त तथा दीपक मद्धेशिया रहे ।