
सड़क के किनारे खड़ी बस में ट्रेलर ने मारी टक्कर,
बाल बाल बचे
गोला गोरखपुरI
गगहा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित अतायर मोड़ पर बीती रात खड़ी बस में पीछे से ट्रेलर ने मारी टक्कर से बस में सो रहे तीनों लोग बाल बाल बचे.
थाना एरिया के अतायर मोड़ पर फोरलेन पर काशी डिपो की जनरथ बस पिछले तीन दिनों से खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ी थी.बीती रात गोरखपुर से आ रही तेज गति से आ रही ट्रेलर ने खड़ी जनरथ बस को रात लगभग दो बजे टक्कर मार दी.टक्कर इतनी तेज थी कि खड़ी बस लगभग बीस दूर जाकर गढ्ढे में जा गिरी.घटना के समय बस में ड्राइवर विनोद कुमार, परिचायक सतीश व बस बनाने आया मिस्त्री नियाजु बस में सोये थे.संयोग अच्छा था कि यह लोग बाल बाल बच गए।
चालक विनोद कुमार ने बताया कि बस बनाने के बाद काफी देर होने के कारण हम तीनों बस में ही सो गये थे.घटना रात में करीब दो बजे यह हादसा हुआ.वही घटना स्थल पर पहुंची गगहा पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा पहुंचाया।
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता – उदयभान कनौजिया