
महराजगंज , पनियरा न्याय पंचायत जड़ार में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन योगासन पी टी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार के छात्रों ने पुरस्कार जीता व कुश्ती प्रतियोगिता 25,30,33,37,41,45,52 व 60किलोग्राम वजन में केवल बालकों का कराया गया जिसमें आदित्य ,अभय , राजकुमार ,अमन , राहुल , सचिन ,आलोक अमित हिमेश बलिराम , गौरव रत्नेश , प्रियांशु अभिनव व राहुल ने अपने वजन से कुश्ती जीती , खो खो प्राथमिक स्तर बालक बालिका संवर्ग में राजमन्दिर व रामपुर खुर्द , राजमन्दिर व जड़ार , सुलेख प्रतियोगिता में ,संघप्रिया ,विनय प्रजापति व प्रीति यादव ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय मानचित्र बनाओ प्रतियोगिता में पल्लवी शर्मा , प्रीति यादव व अनूप राज ने जूनियर कबड्डी बालक व बालिका संवर्ग दोनों में में जड़ार व राजमन्दिर प्रथम व द्वितीय रहे , प्राथमिक स्तर कबड्डी बालक संवर्ग में प्राथमिक जड़ार व रायपुर खुर्द बालिका संवर्ग में प्राथमिक जड़ार व राजमन्दिर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया ओवर आल चैम्पियन जूनियर व प्राथमिक संवर्ग में पूर्व माध्यमिक जड़ार व प्राथमिक विद्यालय जड़ार ने जीता सभी विजयी छात्र छात्राओं को मेडल व शील्ड दिया गया सभी को पुरस्कार ग्राम विकास अधिकारी आनन्द कुमार पाण्डेय ,व जागरूक सदस्य यदुपति मिश्र , शिक्षक प्रमोद कुमार पटेल ,कैलाश गुप्ता , अनिल कुमार त्रिपाठी , सदानंद , रागिनी सिंह , रचना राय , यासमीन ,रामेश्वर मौर्य , दिलीप कुमार गुप्त , सुभाष वर्मा , मनोज कुमार गुप्ता , संगम प्रसाद , संदीप कुमार शर्मा , जगजीवन , रामनिवास , तबरेज सहित सभी ने पुरस्कृत किया ।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज