
महाराजगंज,शिकारपुर से दरौली को जाती सड़क एन एच 730का संपर्क मार्ग स्थित है। जिस पर हल्के से भारी वाहन तथा चौबीस घंटे चलने का रास्ता है।आज सरकार के निर्माण कार्य देखने को मिला कि पी डब्लू डी के ठिकेदार धूल में तारकोल गिरा कर सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान को सीधे पलीता लगा कर भुगतान करने पर लगे हुए हैं।यह निर्माण कार्य एन एच 730से जुड़ा सड़क शिकारपुर से दरौली मार्ग पर महज 100मीटर दक्षिण में किया जा रहा है।जब देश का भविष्य सड़क,सुरक्षा, स्वास्थ्य ,शिक्षा पर निर्धारित है तो इन ठिकेदारो के गंदे निर्माण कार्यों की जांच कौन करेगा।इसका दोषी कौन कहीं विभाग तो नही।
संवाददाता कैलाश सिंह महराजगंज