
महराजगंज,बालिकाओं में सुरक्षा,सम्मान व स्वावलंबन का भाव जगाने हेतु दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में सोमवार को जिला प्रोबेशन कार्यालय के महिला कल्याण विभाग द्वारा शारदीय नवरात्र 2023 के पावन अवसर के क्रम में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत एक बालिका जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें दुर्गा शक्ति मेगा सेफ्टी वर्कशॉप /मिशन शक्ति कार्यशाला,युवा शक्ति पुनर्वास,शक्ति संवाद,स्वावलंबन कैंप,मेगा एडॉप्शन सेलिब्रेशन आदि गतिविधियों के माध्यम से संस्था में अध्ययनरत बालिकाओं को जागरूक किया गया। बालिकाओं को जागरूक करते हुए सम्बंधित विभाग के सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धार्थ पांडेय ने कहा कि सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन ही मिशन शक्ति का संबल है।संस्था के प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि महिला सम्बन्धी अपराधों को नियंत्रित करना ही मिशन शक्ति का मूल उद्देश्य है।संरक्षक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि “यंत्र नार्यन्तु पूज्यंते,रमन्ते तत्र देवता ” का सर्वजन में भाव होंना चाहिए ।नारियां अपने को असहाय व उपेक्षित न समझें। प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल ने कहा कि समाज में सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन से जीने का साहस करें। बालिका शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान दें।कन्या भ्रूण हत्या, दहेज अपराध,घरेलू हिंसा, बाल श्रम व बाल विवाह आदि का डटकर विरोध करें। मिशन शक्ति यही हमें सिखाता है।इस मौके पर शैक्षणिक प्रभारी मनमीत पटेल,उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी, कार्यालय अधीक्षक रमेशचंद पटेल सहित प्रदीप वर्मा,सुशील त्रिपाठी,गंगेश वर्मा, राजेन्द्र कुमार, विमलेश पांडेय,विश्वजीत गिरी,श्रवण विश्वकर्मा, जगन्नाथ विश्वकर्मा, दीनानाथ त्रिपाठी,गोविंद तिवारी, जहानुल्लाह,राहुल जायसवाल, राहुल साहनी,ऊषा सिंह, सुमित्रा वर्मा, रिंशु चौरसिया, राजलक्ष्मी, रिद्धि मद्धेशिया, नेहा पटेल, निधि पटेल,नेहा मद्धेशिया ,अमृता पांडेय,सीमा पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज