
ट्रेन की टक्कर से दो गाय, एक साड की मौत
गेट मैन रत्नेश पांडे व रेलकर्मी राजेश कुमार की मेहनत से जल्द ट्रेन को रवाना किया गया ।
बड़ागांव =
अयोध्या लखनऊ रेल प्रखंड के बड़ागांव रेलवे स्टेशन के गैट संख्या 138c से पश्चिम दो गाय, एक साड की ट्रेन से कट कर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। गेट संख्या 135 सी पर तैनात गेटमैन रत्नेश पांडे ने मामले की सूचना स्टेशन मास्टर नीरज कुमार को देते हुए रेलकर्मी राजेश कुमार व अन्य रेलवे कर्मियों के साथ ट्रैक पर कटी गाय को हटवाया।
शनिवार रात लगभग 1:10 मिनट पर गाड़ी संख्या 32:37 अप कोटा पटना एक्सप्रेस लखनऊ की जा रही थी। इसी बीच तीन गाय एक साड ट्रेक के बीच मे आ गयी जिससे दो गाय, एक साड की कट कर मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। स्टेशन मास्टर नीतीश कुमार ने बताया कटी गाय को ट्रैक से हटवाया गया आठ मिनट बाद ट्रेन को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।