
*प्रेस नोट*
जनपद बस्ती
दिनांक 26.08.2023
थाना छावनी पुलिस द्वारा 02 चोरों को चोरी करते हुए आमजन के सहयोग से गिरफ्तार किया गया-
थाना छावनी पर वादी देवनारायऩ तिवारी पुत्र त्रिवेनी प्रसाद निवासी-खतमसराय व चन्द्रपाल पुत्र बसंतराम खतमसराय द्वारा सूचना मिली कि मैं खतमसराय में सिरका अचार की दुकान चलाता है, दिनांक 25.08.2023 को रात्रि करीब 20.00 बजे दुकान बन्द करके घर चला आया था, आज दिनांक 26.08.2023 को सुबह करीब 5.30 बजे मै अपनी दुकान पर टहलते गया तो देखा कि दुकान का ताला टुटा हुआ है तथा सटर बन्द है दुकान के अन्दर का बल्ब जल बुझ रहा है, मेरे द्वारा दुकान के अगल बगल के रहने वाले लोगों को लेकर दुकान का सटर खोलकर देखा गया तो दो लोग अन्दर दिखाई दिये उसके बाद मैने अपना गल्ला देखा तो गल्ले में 250 रुपया रखा था जो गायब था जिसको हीरालाल का पैंट चेक किया गया तो उसमें से 250 रुपया तथा रवि के दाहिने हाथ में देखा गया तो एक झोला है झोले को देखा गया तो उसमें 09 प्लास्टिक के छोटे मग्गे, बरतन साफ करने वाला प्लास्टिक गुज्जा एक पैकेट तथा दूसरी सफेद प्लास्टिक के पैकेट मे 08 बरतन साफ करने वाला खुज्जा व 02 बड़े पैकेट चटनी पोला, झोले में मौजूद मिला, इस दौरान चन्द्रपाल भी मौके पर आ गये उनके द्वारा देखकर बताया गया कि झोले मे रखा सामान मेरा है जो अभियुक्तगण 01.रवि पुत्र श्यामू चौहान निवासी मुरादीपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती 02. हरीलाल पुत्र रामतेज ग्राम मुरादीपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती द्वारा चोरी किया जा रहा था
मौके पर दोनों को पकड लिया गया है।
थाना छावनी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर आवेदक के तहरीर के आधार पर थाना छावनी पर मु0अ0स0 185/2023 धारा 380/457/411 IPC पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्तों का विवरण-
1.रवि पुत्र श्यामू चौहान निवासी मुरादीपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
2. हरीलाल पुत्र रामतेज ग्राम मुरादीपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.थानाध्यक्ष छावनी श्री नरायन लाल श्रीवास्तव जनपद बस्ती
2.उ0नि0 श्री चन्द्रकान्त पाण्डेय थाना छावनी, जनपद बस्ती ।
3. उ0नि0 श्री नन्द प्रकाश राव थाना छावनी, जनपद बस्ती ।
4. हे0का0 संजय कुमार तिवारी, का0 अखिलेश सिंह थाना छावनी, जनपद बस्ती ।