
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार पांडेय
सर्किल के चारों थानों पर आयोजित समाधान दिवस में 24 शिकायतें दर्ज
रुदौली में 13,पटरंगा में 5,मवई में 1 व बाबा बाजार में 5 मामले आये
भेलसर(अयोध्या)रुदौली सर्किल के चारो थानों रुदौली,मवई,बाबा बाजार तथा पटरंगा में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।चारों थानों कुल 24 मामले आये।
पटरंगा थाने में आयोजित समाधान दिवस में स्वयं डीआईजी/एसएसपी मुनिराज ने पीड़ितों की फरियाद सुनी एक शिकायत का निस्तारण किया गया शेष के निस्तारण हेतु टीम रवाना कर उन्होंने धरातल पर गुडवत्ता से निस्तारण का निर्देश दिया।उन्होंने थाना पटरंगा का मुआयना भी किया।
मुआयना में सबकुछ सही पाया गया।प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित 5 मामले आये।इस अवसर पर तहसीलदार प्रज्ञा सिंह मौजूद रही।
कोतवाली रुदौली में उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने संयुक्त रूप से फरियादियों की फरियाद सुनी।
थाना समाधान में 13 शिकायतें दर्ज की गई।सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है।इस अवसर पर कोतवाल देवेन्द्र सिंह सहित अन्य पुलिस व राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
बाबा बाजार थाने मे थानाध्य्क्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में राजस्व से सम्बन्धित 5 मामले दर्ज हुए।मामलों को निस्तारित करने के लिये पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज दी गयी है।राजस्व निरीक्षक अशोक मिश्रा सहित तमाम राजस्व व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
थाना मवई मे प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि समाधान दिवस मे सिर्फ एक ही मामला आया जिसका निस्तारण मौके पर कर दिया गया।