
अब्दुल जब्बार एडवोकेट
ग्राम प्रधान ने उचित दर विक्रेता की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
भेलसर(अयोध्या)विकासखंड रुदौली के गोगावा गांव के उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्य वितरण में अमित अनियमितता की ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है।
शिकायती पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत गोगावा के उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण करने में काफी अनियमितता बरती जा रही है।कार्ड धारकों को शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित दर से बढ़ाकर गेहू और चावल के मूल लिया जा रहा है और खाद्दान्न राशन वितरण करने में राशन की तौल मशीन में सेटिंग करके कम कर दी गई है और कुछ कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा कर राशन नहीं दिया जाता है उचित दर विक्रेता के द्वारा जनवरी माह का राशन कार्ड धारकों को रुपये ले कर दिया गया जब इस संबंध में उचित दर विक्रेता से शिकायत की गई तो उसने एलानिया कहा मैंने कार्ड धारकों से रुपए लिया लिया है जो करना हो कर लो।
उचित दर विक्रेता राशन वितरण में मनमानी व अनियमितता करता रहता है।उचित दर विक्रेता के क्रियाकलापों से ग्राम पंचायत के कार्ड धारक काफी परेशान हैं। उचित दर विक्रेता की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आ रहा है।
ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर उचित दर विक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया सप्लाई स्पेक्टर को मामले की जांच सौपी गई है रिपोर्ट आने पर उचित दर विक्रेता यदि दोषी पाया गया तो उस के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।