
अयोध्या
अयोध्या पहुंची सुप्रसिद्ध गायिका कविता पौडवाल ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान राम मंदिर राष्ट्र मंदिर और सनातन धर्म राष्ट्र धर्म का समर्थन किया है , कविता पौडवाल ने कहा सनातन का कोई उगम नही और अंत नहीं , सनातन धर्म पूरी दुनिया का धर्म , इसमें मनुष्य धर्म को निभाने का रास्ता है , देश में रहने वाले मनुष्यों को समझना होगा राम देश के इतिहास है , उनकी जन्मभूमि पर मंदिर उत्सव अभिमान की बात , जो लोग भारत में रहते है उनको इसे सेलिब्रेट करना चाहिए , कविता पौडवाल ने भारत२४ के दर्शकों को राम भजन भी सुनाया ।
लखनऊ।
राजधानी की वृंदावन योजना क्षेत्र में जलाई गई रामचरितमानस के पन्नों की प्रतियां।स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थन में उतरा अखिल भारतीय ओबीसी महासभा।रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को विवादित बताते हुए प्रतियों को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन।
यूपी।
योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में नई आबकारी नीति को दी मंजूरी अप्रैल से उत्तर प्रदेश में महंगी होगी शराब।शराब और बीयर बार के लाइसेंस में भी 10% बढ़ोतरी को मंजूरी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में योगी सरकार ने शराब और मदिरा के जरिए 45,000 करोड़ों का राजस्व जुटाने का लक्ष्य तय किया है।