भाजपा कार्यकर्ता आज शनिवार को जिला मुख्यालय पर करेंगे प्रदर्शन
पाक विदेश मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी विकृत मानसिकता का द्योतक – डॉ धर्मेंद्र सिंह
गोरखपुर
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा न्यूयार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से भाजपा कार्यकर्ता मर्माहत और गुस्से में हैं।इसके विरोध में शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर पाक के विदेश मंत्री का पुतला फूंकेगे।
इस बाबत अपने बयान में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष/एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की भर्त्सना करते हुए कहा कि यह विलावल भुट्टो की विकृत मानसिकता का द्योतक है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर नागरिक के लिए गौरव के प्रतीक हैं। आज दुनिया में उनकी धमक है। प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने भारत की धाक दुनिया में जमाई है।
ऐसे ख्याति प्राप्त प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी असहनीय है। इसके खिलाफ गोरखपुर क्षेत्र के सभी 10 प्रशासनिक जिलों में मुख्यालय पर प्रदर्शन करने और पाक विदेश मंत्री का पुतला फूकने का निर्णय लिया गया है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष के अनुसार जिला मुख्यालय पर यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से होगा।

