होटल में रुककर मोबाइल फोन और नकदी चोरी करने वाले मंगेतर जोड़े को रामगढ़ताल थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए तीन मोबाइल फोन, नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुशीनगर जिले के दुधही निवासी विशाल सिंह और कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक की यशस्वी सिंह के रूप में हुई।
वह रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में रहती थी।
पुलिस के अनुसार, कुशीनगर जिले के खड्डा निवासी युवक और पड़रौना की रहने वाली युवती 14 जनवरी को शहर के आजाद चौक स्थित होटल मयूर में ठहरे थे।
भोर करीब तीन बजे दोनों अचानक कमरे से बाहर निकले और रिसेप्शन पर रखे तीन मोबाइल फोन तथा कैश बॉक्स में रखे लगभग 40 हजार रुपये लेकर भाग गए।
सुबह चोरी की जानकारी होने पर होटल संचालक ने रामगढ़ताल थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
फुटेज में युवक-युवती बाइक से नौसड़ की ओर जाते दिखाई दिए।
इसके बाद सर्विलांस टीम को सक्रिय कर आसपास के होटलों में पूछताछ शुरू की गई।
इसी दौरान बाघागाड़ा के पास एक अन्य होटल में दोनों के ठहरने की जानकारी मिली।
वहां पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने खुद को पति-पत्नी बताकर फर्जी नाम से कमरा लिया था।
युवक ने अपना नाम वरुण कन्नौजिया और युवती ने कुमारी संजू वरुण बताया था।
आधार कार्ड की जांच में दस्तावेज भी फर्जी पाए गए।
पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है और नशे का आदी है।

