संकुल जड़ार को निपुण बनाने के लिए प्रधानाध्यापकों ने की बैठक

महराजगंज, आज दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार न्याय पंचायत जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक इंचार्ज प्रधानाध्यापक का एक आवश्यक बैठक प्राथमिक विद्यालय ललकारपुर पर आयोजित किया गया जिसमें ब्लाक ए आर पी आशुतोष कुमार पटेल , संजय कुमार यादव व महेंद्र कुमार चौहान जी ने प्रतिभाग किया सर्व प्रथम आशुतोष कुमार पटेल जी द्वारा बैठक का उद्देश्य एवं अपेक्षा पर विधिवत् जानकारी दी गई ,इसके बाद रामेश्वर मौर्य जी द्वारा टी एल एम् के माध्यम से भिन्न की समझ कैसे बढ़ाएं पर प्रकाश डाला गया इसी क्रम में दिलीप कुमार वर्मा द्वारा रिंडिंग कैम्पेन से बच्चों का जुड़ाव , नागेन्द्र द्वारा बच्चों का शब्द कोष को कैसे बढ़ाएं , सदानंद यादव द्वारा टी एल एम द्वारा मानव पाचनतंत्र को बड़े ही ही सुन्दर ढंग से, रामेश्वर मौर्य द्वारा गणित में टी एल एम एवं नवाचार का बच्चों पर प्रभाव पड़ता है , सुभाष चन्द्र वर्मा द्वारा गणित में जोड़ का टी एल एम के माध्यम से कैसे समझ बढ़ाएं ,संगम प्रसाद द्वारा समूह कार्य एवं शिक्षण निर्माण योजना पर ,एआरपी संजय कुमार यादव द्वारा सुझाव एवं समूह से आए सवालों सवालों के जबाब बड़े ही सहज रूप से समझाया अन्त में महेंद्र कुमार चौहान ने निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के कुछ अन्य तरीकों पर भी प्रकाश डाला इस बैठक में प्रमोद कुमार पटेल , कैलाश गुप्त , मनोज कुमार गुप्त , विनोद कुमार , प्रदीप मणि त्रिपाठी , विरेन्द्र कुमार भारती सहित सभी प्रधानाध्यापक शिक्षक मौजूद रहे ।

