शासन राशन वितरण व्यवस्था को अब और आधुनिक करने जा रहा है। जिले में 31 मॉडल शॉप के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शासन स्तर से इनके लिए क्षेत्र पंचायतों को नोडल संस्था नामित कर 12917200 रुपये की धनराशि स्वीकृति किया है।
इन दुकानों पर गेहूं, चावल के अतिरिक्त सभी प्रकार की दैनिक आवश्यकताओं वाली वस्तुओं की बिक्री की जाएगी। इसी वित्तीय वर्ष में कार्य को पूर्ण करना होगा।
अन्नपूर्णा योजना के तहत माडल शाप संचालन की व्यवस्था पिछले दो वर्ष से कागजों में चल रही है। अभी तक जिले में राशन वितरण की सभी दुकानें किराण् या कोटेदार के अपने मकान में संचालित हैं। अब इन्हें अपना स्थान मिलेगा। पहले चरण में 31 दुकानों को माडल शाप में प्रवर्तित किया जाएगा। 846200 रुपये प्रति दुकान की दर से शासन ने 31 दुकानों के निर्माण के लिए प्रथम किस्त 12917200 रुपये जारी किया है।
जिला पूर्ति कार्यालय की देखरेख में क्षेत्र पंचायतों के जिम्मेदारों को इनका निर्माण कराना है। इसके लिए सरकारी भूमि पर ही नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। इसमें गेहूं, चावल के अतिरिक्त दैनिक आवश्यकता वस्तुओं की बिक्री कराई जाएगी। धन अवमुक्त होते ही संबंधित ग्राम पंचायतों में भूमि चिह्नित कर निर्माण शुरू हो गया है।
इन वस्तुओं की होगी बिक्री
मॉडल शॉप दुकानों की जिम्मेदारी उन्हीं डिलरों को दी जाएगी, जो वर्तमान में राशन वितरण की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इन दुकानों पर गेहूं, चावल के अतिरिक्त साबुन, सर्फ, अगरबत्ती, रिफायन आयल, डालडा, क्राकरी आइटम, दाल, चीनी, नमक के अतिरिक्त उन वस्तुओं को रखा जाएगा, जो क्षेत्रीय लोगों के द्वारा मांग की जाएगी।
यहां होगा संचालन
ब्लाक ग्राम पंचायत
सुकरौली रामपुर झुरिया
सुकरौली भगवान पुर बुजुर्ग
सुकरौली विशुनपुरा
मोतीचक नारायनपुर झांगा
पडरौना सुसवलिया
पडरौना जंगल गाय घाट
पडरौना हरैया बुजुर्ग
विशुनपुरा चैती मुसहरी
विशुनपुरा पड़री पिपरपाती
विशुनपुरा पटेरा मंगलपुर
नेबुआ नौरंगियां पिपरा बुजुर्ग
नेबुआ नौरंगियां सौरहां बुजुर्ग
नेबुआ नौरंगियां बभनौली
नपं छितौनी वार्ड नंबर एक आंबेडकरनगर
खड्डा लखुआ लखुई
नपाप कुशीनगर शिवाजी नगर वार्ड नगर 19
फाजिलनगर उस्मानपुर
मोतीचक पुरैनी
कसया कुड़वा दिलीप नगर
कप्तानगंज खुरहुरिया
कप्तानगंज सेमरा
रामकोला लाला छपरा
रामकोला पथरदेवा
दुदही कुबेरा भुआल पट्टी
दुदही कोकिल पट्टी
दुदही जंगल लाला छपरा
दुदही अमवा दिगर
सेवरहीं सुमहीं मोहन सिंह
तमकुही पकड़ी गोसाई
तमकुही लतवा मुरलीधर
तमकुही पांडेय मुन्नी पट्टी
शासन स्तर से 31 मॉडल शॉप की अनुमति प्रदान की गई है।
इनके निर्माण के लिए प्रथम किस्त स्वीकृत हो गया है।
इसी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
इन दुकानों से उपभोक्ताओं को दैनिक आवश्यकता की सभी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
– कृष्ण गोपाल पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी, कुशीनगर

