
: करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है.
करवा चौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और रात में करवा मां की पूजा और चांद देखने बाद पति के हाथों पानी पीकर व्रत पूरा करती हैं.
सूर्योदय से पहले ये व्रत शुरू हो गया है.
इस दौरान आप अपनी जीवनसाथी को आकर्षक संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं.
: शादीशुदा जोड़ों के लिए करवा चौथे का दिन आपके प्यार को और परवान चढ़ा देता है.
इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और पति तोहफों के जरिए अपने प्यार का एहसास करवाते हैं.
इस दिन को और खास बनाने के लिए पति-पत्नी एक-दूसरे को प्यार भरे संदेश भी भेजते हैं.
इसीलिए हम आपके लिए ऐसे ही कुछ संदेश लाए हैं,
जो आपकी भावनाओं को लफ्ज़ों में पिरो सकें.
सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे
आपका चेहरा चांद से कम नहीं
आप साथ है तो किसी बात का गम नहीं
आप हैं तो है हमारे चेहरे पर खुशियां
आपकी बाहों में दम निकल जाए तो गम नहीं
करवा चौथ की बहुत बहुत शुभकामनाएं व बधाई 🙏