विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी कर व्यक्ति हुआ फरार, पीड़ित लोगों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
महराजगंज,
मंगलवार 23 अगस्त । विदेश भेजने के नाम पर अमूमन देखा जाता है की लोग ठगी के शिकार हो जाते है सच्चाई सामने आने के बाद ऐसे मामले उजागर होते हैं तब लोगों को पता चलता है। कुछ ऐसा ही मामला घुघली क्षेत्र के जोगिया में सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने जोगिया और घुघली निवासी चार लोगों से विदेश भेजने के नाम पर लाखों की हेरा फेरी कर ली। सच्चाई सामने आते ही पीड़ित व्यक्तियों ने पुलिस अधिक्षक को प्रार्थना पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई हैं।
मामला महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र का है जहां जोगिया निवासी राजेंद्र, संतोष,सुजीत एवं घुघली निवासी मुन्ना कुशवाहा समेत चार लोगों से विदेश भेजने के नाम पर असफाक पुत्र मुस्तफ निवासी ग्राम पंचायत सेमरा थाना सिंदुरिया ने तीन लाख बीस हजार रुपए लेकर गायब हो गया। जोगिया निवासी राजेंद्र एवं संतोष ने बताया की जब हम लोग पैसा दिए तब असफाक ने कहा था की पैसे देने के एक माह के अंदर आप लोगों को भेज दिया जाएगा लेकिन सात माह बीत चुका है और हम लोगों को अभी भी विदेश नही भेजा है। आगे उन्होंने बताया की काफी दिन गुजर जाने के बाद हम अपना पैसा वापस मांगने लगे तब असफाक ने हमें पैसे देने से साफ इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगा कि मैं पैसा नही दूंगा जो करना है कर लो।
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र और संतोष समेत चारो लोगों ने 1 जनवरी को अपने गांव जोगिया में बुलाकर 2 लाख 67 हजार नगद दिया और बाकी 53 हजार खाता में डाला था। पीड़ित व्यक्तियों का कहना है कि पूरा पैसा देने के बावजूद भी हमें विदेश नही भेजा। जब भी हमारी बात असफाक से होती थी तब वह तारीख देता था काफी दिन गुजर जाने के बाद हमें शक हुआ की असफाक हम लोगों को विदेश भेजने के नाम पर हमसे लाखों की ठगी कर ली है। इस संबंध में पीड़ित चारो व्यक्तियों ने पुलिस अधिक्षक महराजगंज को लिखित लर्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

