
अमानवीय कृत्य
शादी विवाह एवं पार्टी समारोह में इन बेचारों को इस प्रकार प्रस्तुत करने वाले इवेंट मैनेजरों से हाथ जोड़कर मेरी प्रार्थना है कि चंद पैसा देने के खातिर इन असहाय कमजोर गरीबो को इस तरह शारिरिक यातना व अमानवीय कष्ट देकर बिल्कुल मजाक न बनाए।
ये गरीब भाई इस कड़ाके की ठण्ड में बिना कपडे के मात्र परिवार का भरणपोषण के लिये कुछ चंद रूपयों के खातिर शादी समारोह में ऐसे दरबान बना खड़ा करवाकर लोगों को शाही अंदाज में दिखाने के लिये ऐसा करना कोई अमिरी नही झलकती और वह थर थर काँप रहा था,
इंसानियत के हत्यारे सेल्फी ले रहे थे और कुछ तो उसे गुदगुदी दे रहे रहे थे…
रोजगार दो कम से कम उम्र तो देखो सिर्फ मज़बूरी मत देखो।
उफ्फ अमानविय कृत्य इसे ही कहते है मजबूरी का फायदा उठाना। काश उनके आंसू भी कोई देख लेता बे।।