
जीपैट में गिरिराज पांडेय ने लहराया दुर्गावती देवी का परचम
महराजगंज:
ग्रेजुएट फार्मेसी ऐप्टीट्यूड टेस्ट यानी जीपैट परीक्षा में दुर्गावती देवी के पूर्व छात्र गिरिराज पांडेय ने आल इंडिया लेवल पर 28 वां रैंक हासिल कर निपर जी की पी एच डी करने हेतु क्वालीफाई होकर दुर्गावती देवी का परचम लहराया है।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर होने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले गिरिराज पांडेय की इस उपलब्धि पर दुर्गावती देवी के संस्थापक प्रधानाचार्य उपेंद्र मिश्र ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जो छात्र इस परीक्षा को पास कर लेते हैं उनका चयन फार्मेसी ग्रेजुएट के लिए किया जाता है जिन्हें मास्टर प्रोग्राम यानी एम0फार्मा पाठ्यक्रम में दाखिला भी मिल जाता है। हर साल पूरे सत्र में एक बार परीक्षा कराई जाती है ।राष्ट्रीय स्तर के ग्रेजुएट फार्मेसी ऐप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) की परीक्षा का आयोजन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है जबकि पहले इसका आयोजनआल इंडिया काउंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन(एआईसीटीई)द्वारा कराया जाता था।
शुरू से मेधावी रहे गिरिराज अपनी प्रारंभिक से इंटर तक की शिक्षा दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा ,भिटौली बाजार ,महराजगंज से पूर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा हेतु कानपुर चले गए।
कानपुर विश्वविद्यालय से बीफार्मा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पोस्ट ग्रेजुएट के लिए बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के एम फार्मा में प्रवेश लेकर सर्वाधिक अंक के साथ गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
गिरिराज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता को दिया है।
बड़े पिता रवींद्र नाथ पांडेय,
पिता दिनेश पांडेय एवं चाचा जगदीश पांडेय सहित
प्रवंधक जितेंद मिश्र,
संरक्षक राजेश त्रिपाठी,
प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल,
उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी,
कार्यालय अधीक्षक रमेशचंद पटेल ने प्रसन्नता व्यक्त की है।