गरीब व भोलेभाले लोगों को लक्ष्य बनाकर उनके नाम से बैंक एकाउन्ट खुलवाकर व फर्जी सिम से लिंक कराकर खाता बेचने वाले अन्तर्राज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश,
रूपया 1,00,000/- नगद/45 सिम/10 ATM कार्ड/24 आधार कार्ड बरामद-
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खड्डा श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम एवं साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल कुशीनगर एवं थाना नेबुआ नौरंगिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 249/22 धारा 419/420/379/411/120बी भादवि व 66डी आईटी एक्ट से सम्बंधित 03 नफर अभियुक्त 1. राज कुमार भारती पुत्र अक्षयवर भारती सा0 चिलगोड़ा कृपापट्टी थाना जटहाबाजार जनपद कुशीनगर हा0मु0 नन्दा नगर थाना कैंट जनपद गोरखपुर, 2.राजेश साहनी पुत्र जयंत्री साहनी सा0 रामपुर नितिशनगर थाना लौकरिया जनपद पश्चिमी चंपारण (बिहार), 3.रामनाथ पुत्र भोला सा0 बहेलिया (भुजौली बुजुर्ग) थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी पुलिस टीम को दिया गया।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 249/22 धारा 419/420/379/411/120बी भादवि व 66डी आईटी एक्ट।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.राज कुमार भारती पुत्र अक्षयवर भारती सा0 चिलगोड़ा कृपापट्टी थाना जटहाबाजार जनपद कुशीनगर हा0मु0 नन्दा नगर थाना कैंट जनपद गोरखपुर
2.राजेश साहनी पुत्र जयन्त्री साहनी सा0 रामपुर नितिशनगर थाना लौकरिया जनपद पश्चिमी चंपारण (बिहार)
3.रामनाथ पुत्र भोला सा0 बहेलिया (भुजौली बुजुर्ग) थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण-
1. पीड़ितो के फर्जी खाते खुलवाकर साइबर हैकरों को बेचने के एवज में बरामद रूपया 100,000 /- नगद
2. 45 अदद फर्जी सिम कार्ड
3. 10 अदद एटीएम कार्ड ( भिन्न भिन्न प्रोवाइडेड कम्पनियो के)
4. 03 अदद मोबाइल फोन
4. अपराध में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर प्लस रजि0सं0 UP57AD3995
5. 24 अदद आधार कार्ड
6. दो अदद पासबुक व एक अदद चेक बुक
अपराध कारित करने का तरीकाः-
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि गरीब एवं भोलेभाले लोगों को पैसे का लालच देकर भिन्न-भिन्न बैकों में एकाउंट खुलवाते है उस खाते में विजय कुशवाहा एंव राज कुमार द्वारा उपलब्ध कराये गये फर्जी सिम को लिंक करवा कर खाते का पासबुक व एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते थे तथा खातो को साइबर अपराधियों/हैकरों को रू- 8000/- में बेच देते हैं। खोले गये खाते में तत्काल SBI YONO एक्टिवेट करने के लिए साइबर अपराधियों द्वारा रू0 4000/- खाते में जमा करने के लिए उपलब्ध कराया जाता है। जिसके उपरान्त तुरन्त बैंक शाखा से खाते का नेटबैंकिंग यूजरनेम व पासवर्ड प्राप्त हो जाता है जिसकी सहायत से SBI YONO एक्टिवेट कर लेते है। SBI YONO एक्टिवेट करने के उपरान्त उसके यूजरनेम व पासवर्ड का स्क्रीनशॉट/लिंक सिम कार्ड/ए0टी0एम0 कार्ड साइबर अपराधियों को भेज देते है। जिसमें साइबर अपराधियों/हैकरों द्वारा अवैध रुप से आनलाइन लाखों रुपये ट्रांसफर करके निकाल लिया जाता है। जब खाते में अत्यधिक लेन देन हो जाता है और बैंक से अधिक लेन-देन का नोटिस आ जाती है तो उस खाते में पैसा ट्रांसफर करना बन्द कर देते है और पुनः दूसरे लोगों को लालच का झांसा देकर उनका खाता खोलवाकर उसे पैसा ट्रांसफर करके निकालते हैं तथा अबतक बरामद मोबाईल डेटा के अनुसार कुल सं0- 2295 फाइलें प्राप्त हुई जिसमें बैंक खाते, नेट बैंकिंग का यूजर नेम व पासवर्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व आनलाईन बेंकिंग एप्लिकेशन शामिल है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्र0नि0 मनोज कुमार पन्त साइबर सेल 2. प्र0नि0 दिनेश कुमार तिवारी थाना नेबुआ नौरंगिया 3.उ0नि0 दीपक सिंह 4.हे0का0 मानवेन्द्र सिंह 5.हे0का0 अखिलेश कुमार 6.हे0का0 अरविन्द गिरि 7.का0 विनोद यादव 8.का0 परमेश यादव 9.महिला आरक्षी पूनम कुमारी 10. का0 अनिल कुमार यादव 11.का0 चन्द्रभान वर्मा 12. का0 विजय कुमार चौधरी 13.म0 आ0 नेहा यादव
सोशल मीडिया सेल
जनपद कुशीनगर

