
समाजसेवी पी के वर्मा ने परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर की काउंसलर् प्रिया कुमारी, योगेन्द्र कुमार गौड़, प्रभारी एवं टीम को सम्मानित किया
आज दिनांक 23.7.2022को वरिष्ठ समाजसेवी श्री पी के वर्मा ने परिवार परामर्श केंद गोरखपुर में सभी परामर्श दाताओ प्रिया कुमारी, योगेन्द्र कुमार गौड़ और प्रभारी भूपेंद्र कुमार मिश्रा एवं पुरे टीम को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। बता दें कि परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर अपने कार्य कुशलता से 108 परिवारों को 3महिने 20दिन के अंदर सुलह कर समझौता कराया था सभी बिछड़े परिवार को जोड़ कर मानवता क़ायम किया है।ये बहुत ही पुण्य का कार्य है जिससे समाज में व्याप्त खुशी ऐसे दुःखी परिवार को जोड़ कर मिलता है।