हनुमान मंदिर के पास सीडीओ आवास के सामने बुजुर्ग ने पढ़ी नमाज,
वीडीयो हुआं वायरल
अमूल्यरत्न न्यूज संवाददाता की रिपोर्ट
मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा के आवास के सामने नमाज पढ़ रहे बुजुर्ग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है
मामला शनिवार की सुबह का है। बुजुर्ग के नमाज पढ़ने को लेकर एक राहगीर ने उससे सवाल भी किया
गोरखपुर – शहर के बेतियाहाता मंदिर के पास आईएएस अधिकारी के आवास के सामने बुजुर्ग ने नमाज पढ़ी तो राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इतना ही नहीं एक राहगीर ने बुजुर्ग से इस पर सवाल जवाब भी किया।
वायरल वीडियों में दिख रहा है कि बेतियाहाता स्थित आईएएस अधिकारी संजय कुमार मीणा के आवास के सामने बुजुर्ग नमाज पढ़ रहा है। इस दौरान वहां मौजूद राहगीर ने खड़े होकर वीडियो बनाते हुए कहा है इन्हें कहीं और जगह नहीं मिली है नमाज पढ़ने के लिए,
यह मुख्य विकास अधिकारी के आवास के सामने आकर नमाज पढ़ रहे हैं और इन्हें कोई कुछ बोलने का जहमत नहीं उठा रहा है।
राहगीर ने बुजुर्ग से किया सवाल:
इतना ही नहीं राहगीर बुजुर्ग के नमाज पढ़ने की प्रक्रिया पूरी होने पर उसके पास पहुंचकर सवाल भी किया। राहगीर के पूछने पर बुजुर्ग ने कहा कि गलती हो गई,
माफ कर दीजिए।
अपनी गलती को स्वीकार रहे हैं। इस पर राहगीर ने कहा कि आपको इसके अलावा कोई जगह नमाज पढ़ने के लिए नहीं मिला,तो इस पर बुजुर्ग ने जवाब दिया कि जगह साफ-सुथरी थी इसलिए यहां नमाज अदा कर लिया।
राहगीर के पूछताछ करने पर बुजुर्ग ने बताया कि वह अस्पताल में इलाज कराने के लिए आया है। उसे मुख्य विकास अधिकारी के आवास के सामने जगह साफ दिखा इसलिए वहां नमाज पढ़ने आ गया।

