आज हमारे मम्मी डैडी की शादी की सालगिरह है पिछले गत वर्षपूर्व ही राधे रानी की कृपा से शादी के 50 वर्ष पूरे किये है l मेरी विनती यही है राधे रानी आगे भी हमारे परिवार पर कृपा बनायें रखना l
हमने माता अनसूईया, माता सवित्री की आधात्मिक कहानी बड़े चाव से पड़ी और सुनी है लेकिन उनका वास्तिवक चरित्र चित्रण हमने अपनी माँ मै ही देखा है जाते हुए प्राण को कैसे ईश्वर से वापस लिये जाते है। ये अदभुत नज़ारा हमने अपने परिवार मे अपनी माँ की प्रेमभक्ति मै ही देखने को मिला है l
एक पवित्र और चरित्रवान स्त्री चाहे तो क्या नहीं कर सकती उसकी प्रेमभक्ति और सेवाभक्ति के आगे प्रभु भी शीस झुकाते है
जैसे माता अनसूईया की कहानी मैं तीनों देवता अपनी सारी चतुराई भूल जाते हैं l
वो कौन सा मंत्र था,वो कौन सी अदभुत शक्ति थी ??
ये तो हम आज तक भी नहीं जान पाये है लेकिन बस इतना ही जानते है
हमारी माँ के ह्दय का प्रेम समर्पण, सच्ची सेवाभक्ति की वजह से ही आज हमारे डेडी हम सबके साथ है ये ही राधे रानी की हम पर असीम कृपा है
हमारे डेडी के भी सिदान्त आज भी बिल्कुल वैसे ही है l जैसे “ईश्विर” “सूरज” “चाँद” पूर्णसत्य और अटल
मेरी विनती यही है राधे रानी कृपा हम सब पर बरसाये रखना l
एक बालक को संसार का समस्त सुख अपने माता -पिता की छत्रछाया में ही महूसस होता है। वो शीतल प्यास, रेगिस्तान की तपती धूप मै मिले पेड़ो की छाँव जैसा सुखमय आनन्द सकून शांति तो माता -पिता के आँचल मै ही महसूस हो सकता है l
प्यार एक खूबसूरत अहसास है बस उसे निभाने वाला सच्चा हो हमसफर खुबसूरत नहीं बल्कि कद्र करने वाला होना चाहिये l प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती ये तो वो अहसास है ज़िसमे दो दिल धड़कते है एक साथ
प्रेम करना है
तो बेहद कीजियें
क्योंकि हदें तो सरहदों की होती हैं प्रेम की नही ।
✒✒✒✒
हमारी माँ का ये फर्ज जीवन भर के कर्ज जैसा है
हमे अपने माता पिता पर बहुत गर्व है l
🌹🌹🌺🌺🌻🌻🌼🌼🍀🍀🍁🍁🌴🌴
विवाह की 54 वीं वर्षगांठ पर अनेको शुभकामनायें।
ईश्वर से आपके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते है।
आज मम्मी- डैडी के विवाह की 54वीं वर्षगाँठ हैं ….
ईश्वर अनंत समय तक आपका आशीर्वाद हम पर बनाए रखे 🙏
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं मम्मी & डैडी
जय जय श्री राधे
🙏🙏🌹🌹
मोनिका उपाध्याय
Monika Upadhyay
Monika Upadhyay