[14/03, 10:35] JP JAISWAL: ऑपेरशन क्लीन के तहत 33 जगहों से 57 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
गोरखपुर जोन एसएसपी गोरखपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपेरशन क्लीन के तहत समस्त क्षेत्राधिकारी गण द्वारा मय फोर्स सर्किल क्षेत्रों में SC/ST एक्ट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 33 जगहो पर दबिश देकर कुल 57 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय गोरखपुर में पुलिस ने रविवार को ‘आपरेशन क्लीन’ अभियान चलाया। जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने 33 अलग-अलग जगहों से महीनों से फरार चल रहे 57 आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के फरार चल रहे 6 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। जिन पर इनाम हुआ है उनमें विजय तिवारी पुत्र भृगुनाथ तिवारी निवासी पटना थाना बड़हलगंज हैं। जो जालसाजी व एससी एसटी के मुकदमें में 3 साल से फरार हैं। वहीं पुलिस अब जिले के 10 अपराधियों पर गैगस्टर व 6 अपराधियों पर गुंडा की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। जल्द ही इन्हें जिलाबदर किया जाएगा। बड़हलगंज की पुलिस टीम ने मारपीट व एससी एसटी के आरोपित गीता देवी पत्नी नन्दलाल यादव निवासी खुटभार को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने उसके नाबालिग बेटे को पकड़कर बाल न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भिजवा दिया। कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में ही चोरी के आरोपित दीपक मौर्या पुत्र परिखन निवासी धोधरही थाना रामकोला कुशीनगर को सदर अस्पताल से पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से जिला अस्पताल से शनिवार को चोरी हुए कापर पाइप फीटिंग को बरामद कर लिया है। वहीं कैंट पुलिस ने चाकू के साथ जुनैद खान पुत्र हजरत अली निवासी गवनर पोखरा टोला थाना चौरी चौरा को पकड़ लिया। साथ ही कैंट पुलिस ने लूट की मोबाइल फोन के साथ विजय कुमार गौड़ पुत्र अशोक कुमार गौड़ निवासी सुरज कुण्ड तिवारीपुर और रोहित गुप्ता पुत्र निरंजन गुप्ता निवासी सुरज कुण्ड को मोहद्दीपुर के पास से पकड़ लिया। बड़हलगंज पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने व पाक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट के आरोपित को झुमिला बाजार चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। गोला थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी 23 वर्षीय रामू यादव बहला फुसलाकर कर घुमाने के लिए मुक्तिपथ लाया। जहां से उसे टेढ़िया बंधा के पास सुनसान स्थान पर लेजाकर दुष्कर्म किया। जिससे युवती बेहोश हो गई। घटना के बाद रामू फरार हो गया था। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। खोराबार पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित आकाश निवासी मोहरी पुर थाना चिलुआताल को मोतीराम अड्डा के पास से गिरफ्तार कर लिया।