
*।। किसके सर पर बधेगा ताज फैसला आज ।।*
*।। कहीँ बजेगा ढोल कहीँ मनेगा मातम।।*
विधानसभा के चुनाब परिणाम आने में जहॉं कुछ घण्टे अभी शेष है वही तमाम लोगो के भाग्य का फैसला भी सामने आजायेगा और क्यास बाजी एवं सट्टे बाजी का दौर बन्द होजायेगा ।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा का चुनावी दंगल समाप्त होने के बाद जहॉं प्रत्याशियों ने राहत का सांस लिया वही अब उन्हें हार और जीत का डर सतारहा है जो अभी अन्धेरे के गर्त में है वही कुछ प्रत्यासी जातिगत समीकरण पर केन्द्रित हो अपनी जीत पक्का मानकर चल रहे है तो कुछ प्रत्याशी पार्टी के नाम पर बैंक वोट को कारण अपनी नैय्या को पार लगाते दिखाई दे रहे है जब की उनके भाग्य का फैसला कुछ घण्टे बाद ही होजायेगा ऐसे में किसके सर पर बधेगा ताज और कहाँ बजेगी सहनाई वह आने वाला समय बताएगा।