
शिव मंदिर के नंदी ने पिया दूध
लोगों के बीच बना धार्मिक चर्चाएं का विषय
कासगंज । अमांपुर कस्बा क्षेत्र में शिव मंदिर में नंदी द्वारा दूध पिए जाने की चर्चाएं सामने आई है। नंदी प्रतिमा की इस क्रिया को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की धार्मिक चर्चाएं हो रही हैं। मंदिर पर तमाम लोगों की भीड़ इस आश्चर्य को देखने पहुंच रही है।
अमापुर क्षेत्र के ग्राम चौपारा में स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव का परिवार स्थापित है। यहां नंदी की प्रतिमा भी मौजूद है। बीते रविवार की देर शाम से इस मंदिर पर पहुंचने वाले श्रद्धालु नंदी को दूध पिला रहे हैं। उनका मानना है कि नंदी द्वारा दूध पिए जाने की क्रिया हो रही है।इसे लेकर लोगों में चर्चाएं बनी हुई है। गांव के अलावा आसपास के ग्रामीण भी मंदिर पर पहुंच रहे हैं। इस संबंध में गांव के निवासी विमल सोलंकी का कहते है यह आश्चर्यजनक पहलू है कि पत्थर की प्रतिमा को चम्मच से दूध पिलाया जा रहा है और वह दूध पी रही है अन्य ग्रामीण भी नंदी द्वारा की जा रही इस क्रिया को आश्चर्य मानकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। सोमवार को भी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित है।
——————