
धर्म यात्रा महासंघ ने कावड़ियाओं का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
कासगंज।सोरों धर्मयात्रा महासंघ के अध्यक्ष नीरज उपाध्याय के नेतृत्व में शिवभक्त कावड़ियों का वराह भगवान मूर्ति कासगंज गेट पर फूल मालाओं एवं उन पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया ज्ञात हो कि अभी हाल में शिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में शिवभक्त कावड़ियों का आवागमन जारी है कल गंतव्य पर पहुचकर अपने अपने शिवलयों में जल चढ़ाएं गे ऐसे पावन सनातन तीर्थ में आये हुए कबाड़ियों का स्वागत धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने पुष्प मालाओ एवं पुष्प वर्षा कर उनका अभिनन्दन किया ,,क्योंकि तीर्थ स्थल सोरों लाखो तीर्थ यात्रियों का श्रद्धा का केंद्र है धर्मयात्रा महासंघ तीर्थ हित के लिए एवं तीर्थ में पधारे शिव भक्त क़ाबडियो के लिए संकल्पित है धर्मयात्रा महासंघ का मानना है भारत की आत्मा तीर्थो में वास करती है तीर्थो का विकास भारत का विकास है इस अवसर पर नीरज उपाध्याय नगराध्यक्ष ,डॉ राजीव बरबारिया प्रांतीय उपाध्यक्ष ,अमित मिश्र अनाड़ी , पकंज भारद्वाज ,किशन पसनावत ,अतुल शर्मा ,श्रीकृष्ण भारद्वाज ,विष्णु शास्त्री ,अक्षय उपाध्याय , पुनीश मिश्रा ,राज तिवारी ,गुंजन महेरे ,सुनीता श्रीवास्तव ,शम्भू उपाध्याय ,राहुल पसनावत ,तुषार शर्मा ,सार्थक मिश्रा सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।
–