
बनूपुरा शिव मंदिर में भक्तों की मनोकामना
होती है पूर्ण
भोलेनाथ करते है सभी का कल्याण
300 सौ वर्ष पुराना है बनूपुरा शिव शंकर मंदिर
कासगंज।अमांपुर कस्बा के बनूपुरा में स्थित शिव शंकर का मंदिर लगभग 300 सौ वर्ष पुराना है। वही बराबर में विराजमान काली माता और ग्राम देवी की प्रतिमा सर्दियों वर्ष पुरानी है। शिव मंदिर का निर्माण रामवीर माथुर ने कराया था। यह मंदिर शिव भक्तों की अटूट श्रद्धा का केंद्र है। भक्त इन्हें बनूपुरा वाले भोले बाबा के नाम से पुकारते हैं। इस मंदिर में शिवभक्ति के कार्यक्रम महाशिवरात्रि व सावन मास में आयोजित किए जाते है। प्रधान राकेश यादव ने बताया कि सावन माह में मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड उमड़ती है। भोलेनाथ के चमत्कार से गांव में अमन-चौन और खुशियां कायम है। मंदिर में पहुंचने वाले हर भक्त के दुखडे भोलेनाथ दूर करते है। मंदिर परिसर में काली मां, ग्राम देवी, लड्डू गोपाल, शिव परिवार, बजरंगबली की प्रतिमाएं भी विराजमान है। मंदिर पुजारी उमेश पांडेय ने बताया कि शिव भक्त इस मंदिर का विशेष माहत्व मानते है। सावन माह में भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। बाबा धर्म दास ने बताया कि जो भक्त सच्चे मन से मनोकामनाएं लेकर मंदिर पहुंचते है उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मंदिर में निरंतर रूद्राभिषेक की पूजा सावन