
सभी बच्चों को मिले शिक्षा व सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार : डाॅ धनञ्जय मणि त्रिपाठी
– बहादुर बच्चों को सम्मानित कर उपहार स्वरूप पेन, कापी तथा मिष्ठान भेंट किया गया
महराजगंज,घुघली क्षेत्र के पिपरा मुण्डेरी गांव में
सामाजिक संस्थान श्रीमती ठगना देवी मिश्रा चेरिटेवल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार 14 नवंबर का दिन पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप डाॅ धनञ्जय मणि त्रिपाठी ने बच्चों के साथ बाल दिवस धूमधाम से मनाया । शिक्षा, बहादुरी तथा बेहतर काम करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के उपरांत बच्चों को उपहार स्वरूप पेन, कापी तथा मिष्ठान भेंट किया। बच्चों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी ने कहा कि बाल सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा हर जिले में बाल कल्याण विभाग तंआ जिला बाल सुरक्षा यूनिट कार्य कर रहा है। इस विभाग के माध्यम से बाल मजदूरी, बाल भिक्षा रोकना, बच्चों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करना, बच्चों के साथ हो रहे शोषण को रोकना, जरूरमंत बच्चों को स्पांसरशिप व फोस्टर केयर स्कीम का लाभ देना, आइसीपीएस स्कीम के तहत जरूरतमंद बच्चों की मदद करना, जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के माध्यम से बेसहारा बच्चों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त रजिस्टर्ड होम में भेजना तथा बच्चों का कहीं भी शोषण हो रहा है तो इसकी सूचना चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के किसी भी सदस्य को दी जा सकती है। किसी भी तरह के बच्चों के शोषण या अन्य मामलों के लिए 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में ‘बागी कलम’ अखबार के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार हरीश ओझा बाग़ी ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के कल्याण के बहुत सारे काम किए जा रहे हैं । इसके बावजूद अभी भी ऐसे बच्चे जो शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं तथा घरों की मजबूरी के कारण उनको स्कूल का रास्ता नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे बच्चे सुबह-सुबह कूड़े के ढेरों पर पेट भरने के लिए कबाड़, लिफाफे जैसी चीजें इकट्ठे करते देखे जा सकते हैं। श्रीमती ठगना देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी राजीव मिश्र ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। लेकिन अभी भी हमारे देश के बच्चे बाल मजदूरी, भीख मांगते, बड़े-बड़े रेस्टोरेंट, विवाह पैलेसों के आगे देखे जा सकते हैं। बेशक बच्चों से भीख मंगवाना तथा बल मजदूरी करवाना कानूनी अपराध है, लेकिन फिर भी बच्चों के परिजन, माता-पिता इस कानून से बेखबर हैं।
इस अवसर पर गरीब, विधवा, बृद्ध तथा बेसहारा पांच महिलाओं को मासिक पैन्शन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में इस अवसर पर दिनेश कुमार गिरी उर्फ पेड बाबा ने मुख्य अतिथि डाॅ धनञ्जय मणि त्रिपाठी को आम का पौध भेंट कर बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर समाजसेवी ललल्न मिश्र, नवी मोहम्मद, अजय सिंह, ध्रुव, बाबू लाल, जग्गू प्रसाद, श्रीमती मैरून निशा, श्रीमती कुन्ती देवी, श्रीमती रमपतिया देवी, श्रीमती बेचना देवी, अभिषेक प्रजापति, समसम सिंह, लकी सिंह, निखिल शर्मा, सुग्रीम शर्मा, निरमा सिंह, छोटी गौड़, अनुष्का, खुशी आदि बच्चे उपस्थित रहें ।