
*👆🚨झाँसी➖*
*भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं० जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस (बाल दिवस) के अवसर पर खेल-कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन….*
*खेल-कूद प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत….*
*दिनांक 14 नवम्बर 2021 भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस (बाल दिवस) के अवसर पर पुलिस लाइन झांसी आवासीय कालोनी में पुलिस परिवार के बच्चों के “वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फेमली वेलफेयर एशोसियेशन” के बैनर तले डॉ० सुमन पुनिया “रेन्ज अध्यक्षता-वामा सारथी” (धर्मपत्नी-जोगेन्द्र कुमार (पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र,झाँसी) तथा श्रीमती दीक्षा मीणा स्थानीय अध्यक्षता वामा सारथी (धर्मपत्नी-शिवहरी मीणा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी) की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस लाईन झाँसी के परेड ग्राउंड में बच्चों के ज्ञान की कुंज प्रतियोगिता,सूई धागा दौड़, जलेबी दौड़,चम्मच दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजन संयोजिका-श्रीमती मिथलेश (धर्मपत्नी-नैपाल सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) के द्वारा सभी को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि रेंज अध्यक्षा द्वारा बच्चों को पुरस्कार भेंट कर उत्साह वर्धन किया गया तथा बच्चों से प्रश्न पूछें गये जिसपर बच्चों द्वारा जवाब देने पर उन्हे उपहार स्वरूप पुस्तकें भेंट की गयी….*
*स्थानीय अध्यक्षा-श्रीमती दीक्षा मीणा द्वारा अपने संबोधन में कहा कि आज 14 नवम्बर है,आज हमारे प्रथम प्रधानमंत्री-पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का आज जन्मदिवस है।यह दिवस “बाल दिवस” के रूप में मनाया जाता है क्योंकि सभी बच्चें उन्हे चाचा नेहरू कहते थे।नेहरू जी ने एक बार अपने भाषण में कहा भी था कि मैं बच्चों के बीच पहुंचकर राष्ट्र,परिवार,समाज,के सारे तनाव से दूर हो जाता हूँ।उनका यह भी कहना था कि जिनको भगवान देखने हो तो बच्चो के मुख में उनके दर्शन कर सकता है।इसलिए 14 नवम्बर “बाल दिवस” के रूप में मनाया जाता है।इसके साथ महोदया द्वारा वहां उपस्थित सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनांए दीं….*
*इस अवसर पर श्रीमती मिथलेश (धर्मपत्नी-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण),पुलिस लाईन प्रतिसार निरीक्षक-चन्द्रभूषण पाण्डेय और महिला थाना प्रभारी निरीक्षक-श्रीमती अर्चना सिंह एवं पुलिस परिवारीजनों की महिलाएं एवं बच्चे आदि उपस्थित रहे।*