
*चिलुआताल पुलिस ने चोरी व लूट में संलिप्त वांछित अपराधियों को को किया गिरफ्तार*
गोरखपुर। अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चिलुआताल पुलिस ने लूट व चोरी की घटनाओं में वांछित चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजने का किया कार्य चिलुआताल थाना अंतर्गत चोरी व लूट की घटनाओं में संलिप्त रहने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु भरत तिवारी पुत्र स्वर्गीय शशीधर तिवारी निवासी फर्टिलाइजर कॉलोनी विकास सहानी पुत्र अमर साहनी महेसरा चुंगी पप्पू उर्फ प्रमोद यादव पुत्र हरिदत्त निवासी कुशवाहा सुमित कुमार पुत्र राज कुमार निवासी भगवानपुर को न्यायालय भेजा जिससे अपराध व अपराधियों पर अंकुश लग सके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के पर्यवेक्षण में क्षेत्र अधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल विनोद अग्निहोत्री की टीम ने उपरोक्त लूट और चोरी ने वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कारवाई किया।