
*फरार वारन्टी को चिलुवाताल पुलिस ने किया गिरफ्तार*
गोरखपुर। वर्षों से फरार चल रहे वारंटी को चिलुआताल पुलिस ने किया गिरफ्तार थाना चिलुआताल क्षेत्र के अन्तर्गत फर्टिलाइजर चौकी अन्तर्गत मन्नू निषाद पुत्र रामहरख उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी मानबेला टोला डोमवा अपराध संख्या 9620/06धारा 469,419,506,507 आई0 पी0 सी0 के तहत दर्ज हैं काफी दिनों से फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर सब-इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह कांस्टेबल बिनोद कुमार कांस्टेबल सोनू प्रसाद ने मन्नू निषाद को मानबेला टोला डोमवा के घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए न्यायालय भेजा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी चिलुआताल विनोद अग्निहोत्री की टीम ने उक्त फरार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।