
असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज…………….
शिकारपुर चौराहे पर अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ लिए पुलिस द्वारा 7बजे लगभग आज रविवार शाम को फ्लैग मार्च किया गया। नाके में आवागमन करने वाले वाहनों की कड़ी निगरानी की गई। अभियान के तहत थाना प्रभारी भिटौली दुर्गेश कुमार वैश्य अपने हमराही तथा शिकारपुर चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, छोटेलाल चौहान, राजमोहन यादव, दिलीप, शोनू वर्मा, अरविंद के साथ टीमों ने फ्लैग मार्च किया।
शांति व भयमुक्त वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है।
अपराधियों पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस फ्लैग मार्च निकालती है।
इस मार्च के ज़रिए पुलिस, लोगों को शांति का संदेश देती है और अफ़वाहों से बचने की सलाह देती है।
किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस की ओर अलर्ट होकर पेट्रोलिंग व फ्लैग मार्च किया गया है।
उन्होंने बताया कि कानून को हाथ में लेने वाले किसी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस की टीमों द्वारा शिकारपुर टैक्सी स्टैंड ,सिंदुरिया रोड,घुघली रोड मुख्य चौराहे से महराजगंज रोड पेट्रोल पंप की तरफ जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी निगरानी की जा रही है। नाकों से गुजरने वाले हर व्यक्ति तथा वाहनों की जांच की जा रही है।