
*खीरी मे आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम की बडी कामयाबी*
*अंग्रेजी शराब के नामी कंपनियों के ब्रांडो के नकली ढक्कनों की बडी खेप बरामद*
लखीमपुर खीरी 20 सितम्बर। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व मे अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान गुरुवार की देर शाम आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना फूलबेहड अंतर्गत पंकज जायसवाल पुत्र गुरुशरण जायसवाल निवासी ग्राम अचकापुर के घर दबिश दी गई।
डीईओ राजवीर सिंह ने बताया कि दबिश के दौरान विदेशी मदिरा ब्रांड राॅयल स्टैग के 1636,इम्पीरियल ब्लू के 635,ब्लैंडर्स प्राइड के 233 व मैक्डावल नं01 के 220 ढक्कन अर्थात कुल 2724 नकली ढक्कन बरामद किये गये। पंकज जायसवाल द्वारा उक्त नकली ढक्कनो की सप्लाई बिपिन जायसवाल निवासी-पूरणपूर, जनपद -पीलीभीत को की जानी थी। इस कार्य मे एक और अन्य व्यक्ति गौरव जायसवाल निवासी कोयला वाली गली निकट संकटा देवी ,लखीमपुर भी सम्मिलित है। पंकज जायसवाल को मौके से गिरफ्तार कर उक्त अन्य अभियुक्तो के विरुद्ध थाना फूलबेहड मे भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4),319(2),338,336(3),340(2)व कापीराइट एक्ट की धारा 63 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस टीम मे अवधेश कुमार ,आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1 सदर,लखीमपुर, श्रवण कुमार पुलिस उप निरीक्षक, थाना फूलबेहड, प्रधान आबकारी सिपाही रामसिंह, श्रीराम, आबकारी सिपाही रूपनाथ, सीमा पटेल व पुलिस आरक्षी विशाल गौड शामिल रहे।