
आगामी त्यौहार के दृष्टिगत थाना प्रभारी भिटौली ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश
एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज
महराजगंज,थाना भिटौली थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने थाना स्थानीय के सभी अधिकारी/ कर्मचारी गण के साथ संवाद किया गया व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत गश्त कर सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अपील की गई ।उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार में किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न की जाए। निर्धारित मार्गों से ही जुलूस निकाला जाए। जुलूस में किसी भी प्रकार के अस्त्र व शस्त्र का प्रयोग वर्जित है।
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर कैमरे से निगरानी की जाएगी, जनपद की अमन- शांति प्रभावित करने की कोशिश करने वाले तत्वों पर भी कड़ी कार्यवाही होगी। इस मौके पर हल्का चौकी के तीनो प्रभारी, दीवान उप निरीक्षक, कार्यालय पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित रहे।