
मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ने स्वावलंबी एवम नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चला कर महिलाओं को जागरूक किया
महराजगंज,
जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीम द्वारा पुलिस की पाठशाला लगाकर गुड टच/बैड टच जागरूकता के क्रम में महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु विशेष अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के तहत आज दिनांक 10-08-2024 को जनपद महराजगंज के थानों पर पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर महिलाओं /बालिकाओं/ छात्राओं को नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में जनपद की एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शापिंग मॉल /चाय स्टाल /पान की दुकान,
बीट क्षेत्र/ग्राम पंचायत/वार्ड/मोहल्लों/ स्कूल/ कालेज आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना,
सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया ।
मिशन-शक्ति-अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे पुलिस की पाठशाला लगाकर गुड टच/बैड टच जागरूकता तथा महिलाओं/छात्राओं को शासन द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090,112,1098,1930 आदि से अवगत कराया गया ।
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह