
अब नहीं सुनाई पड़ती कजरी की मनमोहक आवाज.
सावन के झूले भी होते जा रहे विलुप्त, जनसंख्या विस्फोट ने छीने बाग- बगीचे
एन्टिकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता – कैलाश सिंह
महराजगंज, जनसंख्या विस्फोट ने छीने बाग- बगीचे, मुर्गियों के दड़बे में तब्दील हुए घर,अपनी रिमझिम फुहारों, मदमस्त हवाओं और चतुर्दिक हरीतिमा के लिए जाना जाने वाला सावन का महीना आता तो अभी भी है लेकिन आधुनिकता की चकाचौंध और आदमी से आदमी के बीच लगातार बढ़ती जा रही दूरियों के इस दौर में अब यह महीना भी पहले जैसा नहीं रहा,
आया सावन झूम के
तुझे गीतों में ढालूँगा सावन को आने दो” तथा ” सावन का महीना पवन करे शोर” जैसे कर्णप्रिय गीत आज भी सुनने को मिलते अवश्य हैं लेकिन ” कहँवा से आवे लें कृष्ण – कन्हैया, कहँवा से आवें राधा गोरी परे ले रिमझिम बुनिया” तथा ” चाहे पिया रइहें चाहे जायं हो सवनवाँ में ना जइबो ननदी जैसे
कजरी गीत अब परिदृश्य से पूरी तरह गायब हो चुके हैं। दूसरी ओर कुछ साल पहले तक हमारे बाग – बगीचे व घरों के आँगन विभिन्न आकार – प्रकार के झूलों से सजे हुए नजर आते थे , लेकिन जन संख्या विस्फोट ने जहाँ हमें हमारे बाग- बगीचों से दूर कर हमारे घरों को मुर्गी के दड़बों में तब्दील कर दिया।